Bihar Election Scam: बिहार में लोकसभा चुनाव के दौरान एक बड़ा घोटाला सामने आया है जिसमें एक चुनावकर्मी पर रोज़ 10 प्लेट खाना खाने का खर्च दिखाया गया है,और नाश्ता-पानी,चाय का खर्च मिलकर बिल 18 करोड़ तक पहुंच गया है। यह चौंकाने वाली जानकारी तब सामने आई जब चुनाव खर्च की रिपोर्ट राज्य सरकार के पास आई।
Bihar Election Scam: जांच में सामने आया फर्जीवाड़ा
पटना जिले में चुनाव में करीब 20,000 कर्मियों की ड्यूटी थी और भोजन,नाश्ता, चाय पर करीब 18 करोड़ का खर्च दिखाया गया है। जब जिला प्रशासन में इस खर्च की जांच की तो पता चला कि वास्तविक घर से 2.49 करोड़ का था जांच अधिकारियों के मुताबिक कंपनियों में जो बिल सहते थे उनमें बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा किया गया था।
Bihar Election Scam: पंखों और बल्बों के विलो में भी घोटाला
जांच में एक और हैरान कर देने वाले तथ्य सामने आया है चुनाव में कायनात पुलिसकर्मियों के लिए बनाए गए, हाल में 80 से 90 पंखे और बल्ब लगाए जाने का दावा किया गया है। लेकिन हकीकत यह है कि वहां इतनी बड़ी संख्या में पंखे और बाल लगाए ही नहीं गए थे। जांच के बाद इन बिलों को फर्जी करार दिया गया है और संबंधित कंपनियों से पूछताछ की गई है।
यह मामला न केवल भ्रष्टाचार का खुलासा करता है बल्कि चुनाव के दौरान की गई वित्तीय गड़बड़ी पर भी सवाल उठता है।