Alcohol Ban: बिहार में जहरीली शराब पीने से त्राहीमाम मच गया है। सिवान और सारण जिले में अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, दर्जनों लोग अस्पताल में भर्ती हैं। इनमें से कई लोगों की हालत गंभीर है।
Alcohol Ban:सीमावर्ती जिलों में जहरीली शराब का कहर
मंगलवार और बुधवार की रात बिहार के सीमावर्ती जिलों में जहरीली शराब में तबाही मचाई सिवान और सारण में अब तक 12 लोगों की मौत की पूर्ति हो चुकी है जबकि सिवान जिले में 38 लोग बीमार हैं। पुलिस प्रशासन को अंदेशा है कि मरने वालों की संख्या और भी बढ़ सकती है इसलिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है।
Alcohol Ban:सारण में तीन मौते इलाज के दौरान मौते जारी
सारण के मशरक थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हुई। इनमें से एक व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान पटना जाने के रास्ते में हुई। इसके अलावा सारण जिले में और भी संदिग्ध मौत हो रही हैं जिनकी जांच चल रही है।
Alcohol Ban:सिवान में 6 मृतको के नाम सामने आए
सिवान जिला प्रशासन ने पुष्टि की है कि सिवान जिले में नौ लोगों की मौत हो चुकी है।जिनमें से 6 मृतको के नाम भी सामने आ चुके हैं। कई लोग अस्पताल में भर्ती हैं जिनमें में से कुछ को गंभीर हालत में पटना रेफर किया गया है। अब तक 38 लोग बीमार हैं जिनका इलाज सिवान सदर अस्पताल में चल रहा है ।
Alcohol Ban:संख्या बढ़ाने की आशंका हेल्पलाइन जारी
प्रशासन को आशंका है कि मृतकों और बीमारो की संख्या और बढ़ सकती है। इसलिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है, ताकि घटना से संबंधित किसी भी जानकारी को तुरंत साझा किया जा सके। सिवान के अस्पतालों को 24 घंटे अलर्ट पर रखा गया है और अतिरिक्त एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है।
Alcohol Ban: थाना अध्यक्ष और दो चौकीदार निलंबित
इस घटना के बाद प्रशासन ने कार्यवाही शुरू कर दी है भगवानपुर हट के थाना अध्यक्ष और दो चौकीदारों को निलंबित कर दिया गया है, साथ ही नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच के लिए एसआईटी टीम बनाई गई है जो सारण और सिवान में छापेमारी कर रही है।