Child suicide : गोरखपुर के गिड़ा क्षेत्र में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है । जहां एक 11 साल की छात्रा तमन्ना ने खुदकुशी कर ली। यह घटना देईपार चौराहे के पास एक किराए के मकान में हुई। पुलिस को इस बारे में परिजनों ने सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
Child suicide :मोबाइल की मांग ने ली 11 साल के बच्ची की जान
परिजनों को कहना है कि सुबह तमन्ना ने मोबाइल चलाने की जिद की थी। उसकी मां ने उसे मोबाइल नहीं दिया और कहा कि वह दोपहर में उसे मोबाइल दे देंगी। इसके बाद यह घटना घटित हुई।
Child suicide :शव मिलने की जानकारी मिलने की जानकारी
दोपहर में जब तमन्ना की मां खाना खाने के लिए घर आई तो उसने देखा के दरवाजा अंदर से बंद है। उसने छोटे बेटे जैसे ही दरवाजा खोला, मां ने देखा की तमन्ना का शव दुपट्टे में फंदे से लटका हुआ है ।
Child suicide :माता-पिता का बयान
तमन्ना की माता-पिता ने बताया कि सुबह सब ठीक-था वे काम करने पर जाने से पहले तमन्ना को खुश देखकर गए थे। उन्हें समझ नहीं आ रहा कि क्या आत्महत्या है या फिर झूले में झूले की कोशिश में हुआ हादसा। तमन्ना कक्षा 5 की छात्रा थी उसकी मृत्यु के बाद पूरे परिवार में दुख का माहौल है। उसकी माता का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।
Child suicide :पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। यह जानने की कोशिश की जा रही है कि क्या यह सच में आत्महत्या है या फिर लापरवाही का परिणाम। इस घटना ने समाज में चिंता पैदा कर दी है। बच्चों की मानसिक स्वास्थ्य और उनके मोबाइल के इस्तेमाल के बारे में चर्चा की जानी चाहिए।