UP Crime News: लखनऊ में युवक की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि युवक की हत्या गला घोंट कर की गई थी। युवक के बचपन के दोस्त ने ही उसकी हत्या की है। अभियुक्त ने नशे की हालत में अपने दोस्त का गोल घोंट कर हत्या कर मौके से फरार हो गया।
UP Crime News: क्या है पूरा मामला?
बीते 8 अगस्त को लखनऊ के इंटौजा इलाके में एक युवक की हत्या हुई थी। जिसमें पुलिस ने खुलासा किया कि युवक के दोस्त ने मामूली विवाद में दोस्त का गला घोंट कर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच के लिए 4 टीम बनाई गई थी। मामले की जांच में खुलासा हुआ कि युवक और उसके दोस्त 8 अगस्त को साथ में बैठक कर शराब पी।
UP Crime News
इस दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसी बीच युवक ने अभियुक्त को मां-बहन की गाली दी। जिससे नाराज होकर अभियुक्त ने उसकी हत्या कर दी।
शव को दफनाया
हत्या के बाद अभियुक्त ने युवक का शव एक गड्ढे में दबा दिया। पुलिस ने बताया कि अभी तक जांच में पता चला है कि दोनों के परिवार के बीच संपत्ति का विवाद चल रहा था, लेकिन यह घटना अचानक हुई। फिलहाल, आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।