गजानन का गबन और भरत की हत्या, फ्लिपकार्ट की सच्चाई उजागर

Murder Mystery:फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बॉय भारत साहू की हत्या का मामला अब बदले की दिशा में मुड़ता दिखाई दे रहा है । पुलिस  भरत साहू के सब की तलाश इंदिरा नहर में कर रही है जबकि मुख्य आरोपी गजानंद की खोज के लिए चार्ट में लगाई गई हैं। पुलिस को उन 31 आइटम्स का भी पता नहीं चला है जिन्हें गजानन को फोन देने के बाद डिलीवर करना था । जांच से यह खुलासा हुआ है कि गजानन 1 साल पहले तक फ्लिपकार्ट कंपनी में काम करता था और गबन के आरोप में उसे निकाला गया था।

 Murder Mystery:गजानन ने भरत के सब को बाग में भरा

जांच के दौरान पुलिस को पता चला की गजानन ने पहले भरत साहू के डिलीवरी बैग को खाली किया फिर इस बैग मेंभरत का शव ठूस कर रखा । शव को बैग में डालने के बाद उसने उसे एक बोरे में बंद करके रस्सी से बांध दिया । बांधने के बाद गजानन ने अपने दोस्त आकाश को बुलाकर शव को कर में डालकर इंदिरा नहर के पास ले जाकर फेंक दिया । इसमें कई जगह से भरत की सीसीटीवी फुटेज हासिल की है जिसमें उसे बाइक पर डिलीवरी बैग लेकर जाते हुए देखा गया है ।

Murder Mystery:31 डिलीवरी आइटम लापता

फ्लिपकार्ट के मैनेजर के अनुसार, भरत साहू अपने बैग में कुल 49 आइटम लेकर डिलीवरी के लिए निकला था। जिसमें से 18 सामान में डिलीवर कर चुका था, लेकिन बाकी 31 आइटम अगला पता है। आरोपीय गजानन का साथी आकाश पकड़ा गया है उसके गिरफ्तारी के बाद ही लापता सामान का सही सुराग मिल सकता है

 Murder Mystery: गजानन की फ्लिपकार्ट से निकासी

जांच में यह सामने आया है की गजानन 1 साल पहले फ्लिपकार्ट में काम करता था लेकिन कंपनी से ₹200000 का गबन करने के आरोप में उसे निकाल दिया गया है । हालांकि उसकी बहन ने गारंटी लेकर कंपनी से समझौता करवा दिया था। बहन ने गबन किए गए पैसों की किस्तों में आदायगी भी शुरू कर दी थी

Murder Mystery:गजानंद ने कैश ऑन डिलीवरी ऑर्डर के बहाने हत्या की

पुलिस को कहना है कि, गजानन ने नौकरी जाने और बहन द्वारा पैसे चुकाने की वजह से बदला लेने की भावना से यह हत्या की योजना बनाई। उसमें कैश ऑन डिलीवरी पर मंगवाए गए डेढ़ लाख के दो फोन लेने के बाद भरत की हत्या कर दी पुलिस अब सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *