बिहार के पीरपैंती में पुलिया ध्वस्त, कई गांवों का संपर्क टूटा

 

Flood Threat: बिहार में कोसी और गंगा नदियों के बढ़ते जल स्तर का प्रभाव भागलपुर में भी दिखाई दे रहा है। कोसी नदी का उग्र रूप जहां एक तरफ चिंता का विषय बन रहा है वहीं दूसरी तरफ गंगा में भी जलस्तर बढ़ने से हलचल तेज हो रही है। इससे कई इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। इसके अलावा पानी के तेज बहाव के चलते कहीं पुल और पुलियां ध्वस्त हो रही है, जिससे स्थानीय लोगों का संपर्क टूट रहा है और  इसी बीच भागलपुर के पीरपैती इलाके में गुरुवार को एक पुलिया ध्वस्त होकर गंगा नदी में समा गई।

Flood Threat:पीरपैंती में पुलिया ध्वस्त, लोग हुए परेशान

भागलपुर के पीरपैती इलाके में गुरुवार को एक पुलिया ध्वस्त होकर गंगा नदी में समा गई। पानी के तेज बहाव में पुलिया को अपने साथ बहा लिया उसे आसपास के बड़े क्षेत्र का संपर्क बाधित हो गया। इस घटना के बाद बाखरपुर, बाबूपुर तिलकधारीटोला, मोहनपुर, गोविंदपुर और अन्य गांवों का पीरपैती बाजार और प्रखंड मुख्यालय से सड़क मार्ग का संपर्क कट गया है । यह मुस्तफापुर चौखंडी की थी जिसे  आरडब्ल्यूडी की सड़क पर बनाया गया था लेकिन उसकी जर्जर हालत के कारण पहले से ही बड़ी गाड़ियों का आवागमन बंद कर दिया गया था ।

 Flood Threat:गंगा में जल स्तर बढ़ने से बाढ़ का खतरा

कहलगांव में गंगा का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है, जो खतरे के निशान से 65 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गया है। केंद्रीय जल आयोग कार्यालय के अनुसार, बुधवार की शाम गंगा काजल तारा 31.74 मीटर पर था और यह प्रति घंटे एक सेंटीमीटर की दर से बढ़ रहा है। इस बढ़ते जल स्तर के कारण गंगा किनारे बसे इलाकों में बाढ़ का संकट गहराता जा रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *