ऑस्ट्रेलिया ने घरेलू सरज़मीं पर एशेज सीरीज में अपना दबदबा बरकरार रखते हुए लगातार पांचवीं बार खिताब अपने नाम कर लिया है। एडिलेड ओवल में खेले गए पांच मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट में कंगारू टीम ने इंग्लैंड को 82 रन से हराकर 3-0 की अजेय बढ़त बना ली। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ और ब्रिसबेन टेस्ट भी जीतकर सीरीज पर मजबूत पकड़ बना ली थी।
तीसरा टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंड परफॉर्मेंस
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 371 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जवाब में इंग्लैंड की टीम 286 रन पर सिमट गई। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने फिर से दबदबा दिखाया और 349 रन जोड़ते हुए इंग्लैंड के सामने 434 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम पूरे मुकाबले में दबाव में नजर आई और अंतिम दिन 82 रन पहले ही ऑलआउट हो गई। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज पर कब्जा पक्का कर लिया।
गेंदबाजों का कहर, कैरी बने मैच के हीरो
ऑस्ट्रेलिया की जीत में गेंदबाजों की भूमिका अहम रही। दूसरी पारी में पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और नाथन लायन ने तीन-तीन विकेट झटके, जबकि स्कॉट बोलैंड को एक सफलता मिली। विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने पहली पारी में शानदार शतक (106 रन), दूसरी पारी में 72 रन बनाए और विकेट के पीछे छह कैच भी लपके।
पांचवें दिन जेमी स्मिथ ने जगाई उम्मीद
इंग्लैंड ने चौथे दिन का खेल छह विकेट पर 207 रन बनाकर समाप्त किया था। पांचवें दिन जेमी स्मिथ ने 60 रन की अहम पारी खेलकर एक समय मैच में रोमांच पैदा कर दिया। उनके आउट होने तक इंग्लैंड 285 रन तक पहुंच चुका था और लक्ष्य के करीब दिखने लगा था।
हालांकि इसके बाद विल जैक्स (47 रन) और जोफ्रा आर्चर के आउट होते ही इंग्लैंड की उम्मीदें टूट गईं। आखिरी विकेट जोश टंग के रूप में गिरा, जबकि ब्रायडन कार्स 39 रन बनाकर नाबाद लौटे।
नाथन लायन चोटिल, स्कैन के लिए ले जाए गए
तीसरे टेस्ट के अंतिम दिन ऑस्ट्रेलिया को उस समय झटका लगा, जब अनुभवी ऑफ-स्पिनर नाथन लायन फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए। फाइन लेग पर डाइव लगाते समय उनके पैर में चोट लगी, जिसके बाद वह लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर गए।
लंच ब्रेक से पहले उन्हें बैसाखियों के सहारे स्कैन के लिए स्टेडियम से बाहर ले जाया गया। इससे पहले लायन ने चौथे दिन तीन विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की जीत की नींव मजबूत की थी।
चौथे दिन क्रॉली और रूट का संघर्ष
434 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। लंच तक टीम ने सिर्फ 5 रन पर एक विकेट गंवा दिया था। इसके बाद जैक क्रॉली ने 151 गेंदों में 85 रन की जुझारू पारी खेली।
जो रूट ने 39 रन और हैरी ब्रूक ने 30 रन बनाकर उनका साथ दिया, लेकिन यह प्रयास इंग्लैंड को जीत दिलाने के लिए नाकाफी साबित हुआ।
तीसरे दिन ट्रेविस हेड का ऐतिहासिक शतक
तीसरे दिन ट्रेविस हेड ने ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर लगातार चार टेस्ट मैचों में शतक लगाकर एक खास क्लब में एंट्री की। इस उपलब्धि को हासिल करने वाले अन्य दिग्गजों में डॉन ब्रैडमैन, वैली हैमंड, माइकल क्लार्क और स्टीव स्मिथ शामिल हैं।
हेड ने यह कारनामा एडिलेड ओवल में अंजाम दिया।
दूसरे दिन लायन ने मैक्ग्रा को छोड़ा पीछे
दूसरे दिन नाथन लायन ने टेस्ट क्रिकेट में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए और उन्होंने ग्लेन मैक्ग्रा को पीछे छोड़ दिया।
पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की मजबूत शुरुआत
एडिलेड टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। दिन का खेल समाप्त होने तक टीम ने 8 विकेट पर 326 रन बना लिए थे, जिसने इंग्लैंड पर शुरू से दबाव बना दिया।
