केजरीवाल का खुलासा, आयुष्मान भारत योजना में छिपे हैं बड़े घोटाले!”

Ayushman Bharat: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि आयुष्मान भारत योजना में गंभीर गड़बड़ियां हैं। उन्होंने दिल्ली सरकार की स्वास्थ्य योजना का जिक्र करते हुए बताया कि यहां हर नागरिक को मुक्त इलाज मिलता है चाहे वह ₹5 की दवा हो या करोड़ का इलाज केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी से अपील की कि इस सफल मॉडल को पूरे देश में लागू किया जाए।

Ayushman Bharat: पीएम का अफसोस: दिल्ली और बंगाल का ना होना

प्रधानमंत्री मोदी ने हाल में ही आयुष्मान भारत योजना का विस्तार करते हुए 70 वर्ष के ऊपर के लोगों के लिए मुफ्त इलाज की घोषणा की है। इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें दोपहर की दिल्ली और बंगाल में यह योजना लागू नहीं है क्योंकि इन राज्यों की सरकारों ने इसे मंजूरी नहीं दी है इसके खिलाफ भाजपा ने दिल्ली में आप सरकार के फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है।

Ayushman Bharat: आप का आरोप आयुष्मान भारत योजना असफल

अपने आयुष्मान भारत योजना की सफलता पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिन राज्यों में यह योजना लागू है। वहां कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं मिला जिसका इलाज इस योजना के तहत हुआ हो केजरीवाल ने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया कि वह दिल्ली के स्वास्थ्य मॉडल का अध्ययन करें और इस देश भर में लागू करें।

Ayushman Bharat: पीएम का दुख: दिल्ली के बुजुर्गों की सेवा न कर पाने का खेद

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन्हें दिल्ली और बंगाल के बुजुर्गों की सेवा न कर पाने का खेल है। उन्होंने बताया कि राजनीतिक स्वार्थ के कारण में इन राज्यों के लोगों की मदद नहीं कर पा रहे हैं।

Ayushman Bharat: मोदी की स्वास्थ्य परियोजनाओं की घोषणा

मोदी ने 29 अक्टूबर को 12.850 करोड रुपए के स्वास्थ्य प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया उन्होंने वर्चुअली मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश छत्तीसगढ़ राजस्थान और बिहार समेत 18 राज्यों में हेल्थ प्रोजेक्ट्स की घोषणा की और ऋषिकेश में एम्स से देश की पहली एयर एंबुलेंस संजीवनी का शुभारंभ भी किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *