Bihar:समस्तीपुर में निर्माणाधीन पुल का स्पेन धराशाई बिहार के समस्तीपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट बख्तियारपुर ताज हाईवे गंगा महासेतु के निर्माणधिन संपर्क पथ का एक स्पैन रविवार रात अचानक टूट कर गिर गया। यह घटना नंदिनी लगूनिया रेलवे स्टेशन के समीप हुई है इस दुर्घटना ने पल के निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर दिए हैं
Bridge Incident:पुल के निर्माण की गुणवत्ता पर उठे सवाल
स्पैन के गिरने के बाद पुल के निर्माण गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं हाल में ही बनाए गए इस स्पैन का अचानक टूटना सुरक्षा और निर्माण की परक्रिया मैं खामियों की ओर इशारा कर रहा है। इस परियोजना को पूरा करने के लिए एक बड़ी राशि का आवंटन किया गया था । इस घटना के बाद जनप्रतिनिधियों और आम जनता में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
Bridge Incident:निर्माण एजेंसी द्वारा प्रमाण मिटाने का प्रयास
घटना के तुरंत बाद निर्माण एजेंसी के कर्मचारियों और श्रमिकों ने मालवा को जेसीबी मशीन से जमीन में गडकर प्रमाण मिटाने का प्रयास किया। रात के अंधेरे में जेसीबी की मदद से मालवे को हटाने की कोशिश की जा रही है । इस प्रयास ने घटनास्थल पर स्थिति को और संदिग्ध बना दिया है, जिससे परियोजना में गड़बड़ी की आशंका और बढ़ गई है।
Bridge Incident:1603 करोड़ की लागत से बन रहा है महासेतु
बख्तियारपुर ताजपुर गंगा महासेतु और इसके संपर्क पथ के निर्माण के लिए 1603 करोड़ रुपए की लागत निर्धारित की गई है। इस पर योजना के तहत गंगा पर पल के साथ-साथ 45 किलोमीटर लंबी एप्रोच रोड भी बनाई जा रही है। नवयुग इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड इस पूरे निर्माण का कार्यभार संभाल रही है