bihar : बिहार के सारण जिले में मोहम्मदपुर गांव में एक हैरान करने वाली घटना सामने आयी है। नवमी की दोपहर गांव के कुछ बच्चे बाधार में गए थे इस दौरान उन्होंने कुएं से करहाने की आवाज सुनाई दी। यह सुनकर बच्चे डर गए और वहां से भाग गए घर पहुंच कर उन्होंने अपने परिवार को यह बात बताई। जब ग्रामीणों ने कुए में देखा वहा एक महिला थी। हैरान करने वाली बात ये है की कुए में मुजूद साप और बिच्छूओ ने भी मीरा देवी को नहीं काटा।
bihar:बच्चों के कहने पर कुए पर जुटे ग्रामीण
बच्चों की बात सुनकर गांव के लोग वहां पहुंचे जब वह कुए पास पहुंचे तो देखा कि एक महिला कुएं में है। उन्होंने तुरंत उसे बाहर निकालने की कोशिश की है। महिला पिछले एक सप्ताह से लापता थी और उसकी पहचान मीरा देवी के रूप में हुई। गाँव वालों का कहना है की उस कुए में बहुत से साप और बिच्छू भी है जिस कारण वहा कोई नहीं जाता और ऐसे में महिला का सात दिनों तक कुए में जिन्दा रहना किसी चमत्कार से कम नहीं है।
bihar:महिला की स्थिति
मीरा देवी (50 वर्षीय )काफी कमजोर हो चुकी थी, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराए गए। इतनी दिनों भूखी रहने के कारण उनकी हालत खराब हो गई थी। आश्चर्य की बात यह है कि कुए में दो सांप थे और बिच्छू भी थे लेकिन उन्होंने मीरा देवी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
bihar:पारिवारिक क्लेश के कारण छोड़ा घर
मीरा देवी ने पारिवारिक क्लेश से तंग आकर एक सप्ताह पहले घर छोड़ दिया था। उनके परिवार वाले उनकी तलाश कर रहे थे लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। गांव के बच्चे ने जब कुएं से करहने की आवाज सुनी तो उन्होंने ही मीरा की जानकारी अपने माता पिता को दी जिससे उनकी जान बची।
bihar:परेशान होकर किया आत्महत्या का प्रयास
ग्रामीणों के अनुसार, मीरा का पति उन्हें बहुत परेशान करता था। इस वजह से वह आत्महत्या करने का इरादा बना चुकी थी और कुएं में कूद गई थी। लेकिन कुएं में पानी कम होने के कारण वह डूब नहीं भाई बल्कि कीचड़ में गिर गई।
bihar: 7 दिन तक जीवन की जंग
7 दिन तक कीचड़ में रहने के बावजूद मीरा देवी ने जीवन की जंग जीत ली। उनकी एक संतान है जो पढ़ाई के लिए बाहर रहता है। कुएं में सांप और बिच्छू होने के बावजूद मीरा को कुछ नहीं हुआ यह सचमुच एक हैरान करने वाली घटना है