Bihar Youth: बिहार में 15 से 29 साल के युवक में से करीब एक तिहाई शिक्षा और रोजगार से वंचित हैं। रिपोर्ट के अनुसार महिलाओं की स्थिति और भी चिंताजनक है जहां आदि से अधिक युवा महिलाएं इस संकट का सामना कर रहे हैं। यह समस्या राज्य के विकास में बाधा डाल रही है और इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है।
Bihar Youth:महिलाओं की स्थिति और खराब
एस स्थिति में महिलाओं की हालत और भी चिंताजनक है 15 से 29 साल की आदि से ज्यादा महिलाएं (करीब 57%) शिक्षा रोजगार और ट्रेनिंग से पूरी तरह से दूर है। वहीं इस उम्र के पुरुष में यह आंकड़ा करीब 9.5% है।
Bihar Youth:बिहार देश में तीसरे स्थान पर
नेशनल सेपाल सर्वे ऑफिस की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, बिहार देश के पिछड़े राज्य में से एक है। इस मामले में बिहार तीसरे स्थान पर है जहां युवाओं का एक बड़ा हिस्सा शिक्षा और रोजगार से दूर है।उत्तर प्रदेश पहले और उड़ीसा दूसरे स्थान पर है।
Bihar Youth:राष्ट्रीय औसत से खराब हालत
बिहार में यह समस्या राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है। देश भर में 15 से 29 साल की आयु वर्ग के 25 पॉइंट 6% लोग शिक्षा रोजगार से दूर है जबकि बिहार में यह आंकड़ा 31.9% है।
शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में थोड़ा अंतर शहरी और ग्रामीण इलाकों में। इस समस्या का प्रतिशत लगभग एक जैसा है यानी कि इस समस्या में ग्रामीण और शहरी युवक समान रूप से प्रभावित हैं। रिपोर्ट बताती है कि 15 से 24 साल के आयु वर्ग में करीब 47.7% महिलाएं किसी भी शिक्षा रोजगार या ट्रेनिंग से नहीं जोड़ी वहीं पुरुष में यह आंकड़ा 11.2% है।