दरभंगा मेट्रो का सपना साकार, नए रूट को मंजूरी

Darbhanga Metro: दरभंगा में मेट्रो योजना का पहला कदम उठ चुका है। दरभंगा एयरपोर्ट एम्स तारामंडल आईटी पार्क रेलवे स्टेशन और डीएमसी को मेट्रो से जोड़ने के लिए रूट तय कर दिया गया है जिससे दरभंगा के लोगों का सफर आसान और तेज होगा।

Darbhanga Metro: नगर निगम में मेट्रो रूट पर गहन मंथन

नगर निगम कार्यालय में आयोजित बैठक में दरभंगा मेट्रो के लिए चुने गए राइट कंपनी के अधिकारियों ने नगर निगम अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ नए रूट पर चर्चा की बैठक में यह सुनिश्चित किया गया कि सभी जनप्रतिनिधियों इस योजना को सफल बनाने में सहयोग करे।

Darbhanga Metro: जनता में खुशी लेकिन संशोधन प्रस्ताव भी आए सामने

दरभंगा में मेट्रो की घोषणा के बाद लोगों में खुशी है और अब रूट निर्धारित होने से उम्मीद और बढ़ गई है बैठक में जनप्रतिनिधियों ने रूट के कुछ हिस्से में सुधार का प्रस्ताव रखा था की योजना और ज्यादा उपयोगी हो सके।

Darbhanga Metro: रूट में बदलाव और विस्तार की मांग

पहले फेस में एयरपोर्ट से दरभंगा जंक्शन होते हुए डीएम में क तक और भवानीपुर सकरी से गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज तक करी रोड बनाने की योजना है।नगर विधायक ने सुझाव दिया कि रोड में लहरियासराय जैसे क्षेत्रों को शामिल कर विस्तार किया जाए ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सके।

Darbhanga Metro: जल्द भेजा जाएगा प्रस्ताव स्वीकृति के लिए

नगर निगम और जनप्रतिनिधियों के सुझावों को ध्यान में रखते हुए प्रस्ताव को नगर विकास विभाग के पास स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *