Jharkhand Elections:झारखंड विधानसभा चुनाव इस बार कुछ खास है क्योंकि इसमें पारिवारिक रिश्ते की सीधी टक्कर देखने को मिल रही है कहीं पिता के खिलाफ बेटा मैदान में है तो कहीं पति पत्नी एक दूसरे के सामने खड़े हैं। यह मुकाबला लोगों के लिए बेहद दिलचस्प और चर्चा का विषय बन गया है
Jharkhand Elections: पिता के खिलाफ मैदान में उतरे दिनेश महतो
धनबाद के तोड़ी विधानसभा क्षेत्र में विधायक मथुरा प्रसाद महतो को उनके बेटे दिनेश महतो ने चुनौती दी है मथुरा प्रसाद ने झामुमो के टिकट पर नामांकन किया है, जबकि दिनेश निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपने पिता के खिलाफ ताल ठोक रहे हैं। परिवार की स्थिति भिड़ंत से जनता में भी दिलचस्पी बढ़ गई है।
Jharkhand Elections: झरिया सीट पर पिता पुत्र का आमना सामना
झरिया विधानसभा में भी पिता पुत्र के बीच सीधी टक्कर है झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोड़ से के उम्मीदवार रुस्तम अंसारी के खिलाफ उनके बेटे सद्दाम हुसैन उर्फ बंदी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में खड़े हैं पिता पुत्र की यह जंग जनता के बीच चर्चा का विषय बन चुकी है।
Jharkhand Elections: गोमिया के पति पत्नी का आदितीय टक्कर
गोमिया विधानसभा सीट पर भी रिश्ते का अनोखा मुकाबला देखने को मिल रहा है। यहां चितरंजन साहब और उनकी पत्नी जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी दोनों ने निर्दलीय उम्मीदवारों के रूप में नामांकन किया है। पति-पत्नी के इस चुनावी संघर्ष के क्षेत्र के चुनावी माहौल में नया रंग भर दिया है।
Jharkhand Elections: कॉल मिलकर दिलचस्प होगा झारखंड का चुनाव
में पारिवारिक मुकाबला ने झारखंड विधानसभा चुनाव की और भी रोचक बना दिया है। जनता को इन रिश्तों के आदित्य टकराव का इंतजार है।