Muzaffarpur Hatya: बिहार के मुजफ्फरपुर से एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है। बीते दिनों पारु थाना इलाके से एक मासूम की हत्या कर उसका शव तलाब में फेंकने का मामला सामने आया। जिसके बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को हिरासत में ले लिया है।
Muzaffarpur Hatya: क्या है पूरा मामला?
14 अगस्त को पारु थाना इलाके के लालू छपरा की एक 14 साल की मासूम बच्ची का शव पड़ोस के गांव के तलाब में तैरता मिला। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज जांच शुरू कर दी। पुलिस के मुताबिक मासूम की गर्दन, सिर और हथेली पर धारदार हथियार के हमले के निशान भी मिले।
मासूम से दरिंदगी की आशंका
पुलिस ने बताया कि जांच में हत्या में इस्तेमाल खुरपी बरामद हुई है। पुलिस के मुताबिक मामले की हर एंगल से जांच की जांच रही है। मासूम से दुष्कर्म की आशंका पर पुलिस ने कहा कि इसकी जांच के लिए साक्ष्य इकट्ठा किया जा रहा है। पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में ले लिया और उनसे पूछताछ कर रही है। मासूम की हत्या का मुख्य आरोपी अभी भी फरार है। पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी की तलाश जारी है। मुख्य आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा। मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है।
मासूम की हत्या पर सियासत गर्म!
मुजफ्फरपुर में मासूम की हत्या को लेकर अब प्रदेश में सियासत भी शुरू हो गई है। पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने सरकार पर जमकर हमला बोला है। तेजस्वी ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री का इकबाल खत्म हो गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अब गृह मंत्रालय नहीं संभल रहा है। सीएम अब थक चुके हैं। प्रदेश की जनता उन्हें दोबारा सत्ता में नहीं लाएगी।