Bihar Board: बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट सेटअप परीक्षा में सोमवार को छात्रों के लिए चौंकाने वाली घटना सामने आई। सिवान के एस एस हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज मैं 60 छात्रों को सिर्फ इस वजह से प्रवेश नहीं दिया गया क्योंकि वह जींस पहन कर पहुंचे थे। इसके बाद गुस्सा छात्रों ने कॉलेज के गेट पर जमकर हंगामा किया, परिसर में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस को जाकर मामले को संभालना पड़ा।
Bihar Board: जींस पहनना बना परीक्षा में शामिल होने का सबसे बडी रुकावट
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार, छात्रों को ड्रेस कोड का पालन करना था और जींस पहनकर परीक्षा केंद्र पहुंचे। छात्रों को यह नियम तोड़ने की वजह से बाहर किया गया वही 75% से कम उपस्थिति वाले करीब 100 छात्रों को भी परीक्षा से वंचित कर दिया गया। यह कदम उन छात्रों के लिए एक बड़ी चुभन साबित हुआ जो परीक्षा की तैयारी में लगे हुए थे।
Bihar Board: प्राचार्य ने दिया नियमों का हवाला बुलानी पड़ी पुलिस
कॉलेज के प्राधानाचार्य लाल बाबू कुमार ने बताया कि शिक्षा विभाग के पूर्व ए सी एस केक़े पाठक के आदेश के अनुसार जींस पहनकर विद्यालय आना प्रतिबंधित है। इसके बाद डी ई ओ द्वारा भी सख्त निर्देश जारी किए गए थे कि अगर कोई छात्र या शिक्षक जींस पहन कर आता है तो उसकी जिम्मेदारी विद्यालय प्रधान की होगी। इसके परिणाम स्वरुप 60 छात्रों को परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया गया और कॉलेज के गेट पर हंगामा शुरू हो गया। पुलिस को मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करना पड़ा।
Bihar Board: क्या वाकई ड्रेस कोड पर इतना सख्त होना जरूरी था?
यह घटना छात्रों के बीच गुस्से का कारण बनी हुई है और अब यह सवाल उठ रहा है कि क्या इस तरह के सख्त नियम परीक्षा के माहौल को और भी तनावपूर्ण बना रहे हैं।