Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री पद पर घामासान जारी है। केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने सुझाव दिया है की एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री पद छोड़कर केंद्र में शामिल होना चाहिए। कहना है कि एकनाथ शिंदे ने ढाई साल तक बेहतरीन काम किया है लेकिन आप बीजेपी को अजित पवार की एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाने चाहिए।
Maharashtra Politics: फडणवीस के नाम पर चर्चा
चुनावी नतीजे के बाद भाजपा मुख्यमंत्री पद पर अपना दावा ठोक रही है। देवेंद्र फडणवीस का नाम सबसे आगे है और अजीत पवार भी उनके समर्थन में दिख रहे हैं। हालांकि, शिवसेना एकनाथ शिंदे को ही मुख्यमंत्री बनाए रखना चाहते हैं। शिवसेना का कहना है कि शिंदे सरकार की नीतियों से ही महायुति को बड़ी जीत मिली है।
Maharashtra Politics: शिंदे ने दिया इस्तीफा
मंगलवार को एकनाथ शिंदे ने राज भवन जाकर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने यह कदम देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार की मौजूदगी में उठाया। अब राज्यपाल के पास सरकार गठन को लेकर सिफारिश भेजी जाएगी।
दिल्ली में फडणवीस की हलचल
सोमवार को देवेंद्र दिल्ली पहुंचे। वहा उन्होंने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की बेटी की शादी के रिसेप्शन में शिरकत की। यह खबर है कि फडणवीस जल्द ही गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ क्या था करेंगे ताकि सरकार गठन का पैसा जल्दी लिया जा सके।
MVA को बड़ा झटका
विपक्षी महाविकास अघाड़ी (MVA), जिसमें कांग्रेस, एनसीपी (शरद पवार गुट) और शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) शामिल हैं,को चुनाव में करारी हार झेलनी पड़ी। 288 सदस्यीय विधानसभा में MVAसिर्फ 46 सीटे जीत पाई है।
शिंदे की अपील
इस्तीफा के बाद एकनाथ शिंदे ने अपने समर्थकों से अपील की वे उनके आवास के अन्य स्थानों पर जमा ना हो। राज्य में नई सरकार के गठन को लेकर सियासी चर्चा तेज है। अब देखना यह है कि राष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन है?