Bomb Threats: राजस्थान की राजधानी जयपुर में रविवार को सनसनी फैल गई, जब शहर के कई सारे अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। धमकी मिलने के बाद पूरे इलाके में गहमागहमी का मौहाल बन गया। बताया गया कि जयपुर के पांच अस्पतालों को ई मेल भेजकर बम विस्फोट की धमकी दी गई है। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
कई अस्पतालों को Bomb Threats
पुलिस ने बताया कि बम निरोधक दस्ते की टीमों ने अस्पताल परिसर की जांच के लिए अस्पतालों की घेराबंदी की, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। शहर के जिन अस्पतालों को बम की धमकी मिली, उनमें मोनीलेक अस्पताल, सी.के. बिड़ला अस्पताल, मानस अस्पताल, एपेक्स अस्पताल और रूंगटा अस्पताल शामिल हैं।
Bomb Threats: क्या बोले पुलिस आयुक्त?
जयपुर के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि जयपुर के पांच अस्पतालों को इस तरह के (बम की धमकी वाले) ई-मेल मिलने की सूचना मिली है। बम निरोधक दस्ते को उन स्थानों पर भेजा गया। तलाशी के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
Bomb Threats में क्या लिखा था?
पुलिस ने बताया कि साइबर विशेषज्ञों की मदद से ई-मेल भेजने वाले के ‘आईपी एड्रेस’ का पता लगाया जा रहा है।
अस्पतालों को भेजे गए ई-मेल में लिखा था, “मैंने अस्पताल की इमारत में बम रखा है। बम अस्पताल के बिस्तरों के नीचे और स्नानघर के अंदर छिपाए गए हैं। अस्पताल के अंदर मौजूद हर व्यक्ति मारा जाएगा या उसके अंग कट जाएंगे। आप में से कोई भी बच नहीं पाएगा।
ई-मेल में लिखा था कि आप खून से लथपथ हो जाएंगे। आप सभी केवल मौत के हकदार हैं। इस नरसंहार के पीछे आतंकवादी ‘चिंग और कल्टिस्ट’ का हाथ है। बता दें कि इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के दो मॉल को शनिवार को इसी तरह के ई-मेल बम की धमकियां मिली थीं, जो बाद में झूठी निकलीं।