Prashant Vihar Blast: दिल्ली के प्रशांत विहार स्थित बंसी ट्वीट के पास बुधवार सुबह एक संदिग्ध धमाका हुआ, जिससे इलाके में सनसनी मचा दी। धमाका सुबह 11:48 बजे हुआ और इसकी सूचना पुलिस को पीसीआर कॉल के जरिए मिली। बताया जा रहा है की धमक मिठाई दुकान के सामने एक रेडी के करीब हुआ।
Prashant Vihar Blast: स्कूल और क्राइम ब्रांच कार्यालय के पास धमाका
यह धमाका एक ऐसे स्थान पर हुआ जो संवेदनशील इलाका माना जाता है। घटनास्थल के कुछ ही कदमों की दूरी पर सेंट मार्केट सीनियर सेकेंडरी स्कूल और दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच का कार्यालय है। धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके की घेराबंटी कर दी।
Prashant Vihar Blast: सफ़ेद पाउडर बरामद, पुलिस कर रही जांच
धमाके की जगह से सफेद पाउडर बरामद हुआ है, जिससे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। धमाके के बाद वहां मौजूद लोग दहशत में आ गए पुलिस और फोरेंसिक टीम धमाके की हर एंगल से जांच कर रही है। इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है, क्योंकि इस मामले को संदिग्ध माना जा रहा है।
Prashant Vihar Blast: स्थानीय लोगों ने बताई घटना की स्थिति
घटनास्थल के पास रहने वाले अजय नामक व्यक्ति ने बताया कि धमाके की आवाज सुनकर वह बाहर निकले। देखा गया कि टेंपो के पास सफेद धुआं उड़ रहा है टेंपो चालक चेतन को चोट गई थी और उनके होंठ और चेहरे से खून बह रहा था। चेतन को तुरंत बाइक पर अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन तभी पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें अस्पताल ले गई।
घायल की हालत स्थिर, घटनास्थल पर बढ़ी सुरक्षा
घायल टेंपो चालक चेतन मूल रूप से मध्य प्रदेश के भिड़े मुरैना जिले में के रहने वाले हैं वह दिल्ली के बदली इलाके में रहते हैं और हाल ही में उनकी शादी हुई थी। उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और जांच एजेंसीयां मौके पर पहुंच गई हैं।