Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं और बीजेपी इन चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंकने की तैयारी कर रही है। पार्टी ने इन सीटों पर जीत हासिल करने के लिए एक ठोस योजना बनाई है। सीएम योगी आदित्यनाथ पश्चिम अप में अपने प्रचार की शुरुआत करेंगे जिसमें वह सभी सीटों पर 3 दिन और 9 जनसभाएं कार्यक्रम रखेंगे।
Uttar Pradesh: सीएम योगी का प्रचार शेड्यूल
सीएम योगी 8 9 और 11 नवंबर को वह गाजियाबाद कुंदरकी और मीरपुर में जनता से संवाद करेंगे। इसके बाद 9 नवंबर को सीसामऊ करहल और खैर में जनसभाएं करेंगे अंत मैं 11 नवंबर को कटहरी फूलपुर और मझवा में उपस्थित रहेंगे।
Uttar Pradesh: मंत्रियों को प्रचार की जिम्मेदारी
अप बीजेपी ने सभी 9 सीटों के लिए अपने पदाधिकारी को तैनात किया है फूलपुर सीट पर मंत्री राकेश सचान और दयाशंकर सिंह प्रचार करेंगे। कथरी सीट पर स्वतंत्र देव सिंह संजय निषाद और दयाशंकर मिश्र अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे खुद राखी सीट पर जेपीएस राठौर जयवंत सैनी और गुलाब देवी भी प्रचार में शामिल होंगी।
Uttar Pradesh: क्षेत्रीय मंत्री का सक्रिय योगदान
गाजियाबाद में सुनील शर्मा बृजेश सिंह और कपिल देव अग्रवाल प्रचार करेंगे खैर सीट पर लक्ष्मी नारायण चौधरी की सक्रियता रहेगी करहल में मंत्री जयवीर सिंह, योगेंद्र उपाध्याय और अजीत पाल प्रचार करेंगे, सिमो सीट पर मंत्री सुरेश खन्ना और नितिन अग्रवाल वोट मांगेंगे और कानपुर की सीमाओं सीट पर पर अल्पसंख्यक मोर्चा के लिए पदाधिकारी भी सक्रिय रहेंगे।