Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की नामचीन हाउसिंग सोसाइटी ला रेजिडेंशिया (La Residentia) में रविवार को मेंटेनेंस शुल्क में अचानक की गई 40% बढ़ोतरी के खिलाफ निवासियों का गुस्सा फूट पड़ा। सैकड़ों की संख्या में लोग बिल्डर कार्यालय के बाहर जमा हुए और बढ़ी हुई दरों को वापस लेने की मांग करते हुए शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया।
Greater Noida West: क्या है मामला?
निवासियों के मुताबिक, बिल्डर प्रबंधन ने बिना किसी पूर्व सूचना के मेंटेनेंस शुल्क ₹1.50 प्रति वर्गफुट से बढ़ाकर ₹2.10 प्रति वर्गफुट कर दिया है। यह करीब 40% की बढ़ोतरी है, जिसे लोग एकतरफा और मनमाना फैसला मान रहे हैं। रहवासियों का कहना है कि इस निर्णय में न तो कोई पारदर्शिता बरती गई और न ही उनकी राय ली गई।
रविवार सुबह से ही सोसाइटी में प्रदर्शनकारियों की भीड़ जुटने लगी। हाथों में “पहले सुविधा, फिर वसूली” और “बढ़ोतरी वापस लो” जैसे नारे लिखे बैनर और पोस्टर लिए लोगों ने बिल्डर के खिलाफ जमकर आवाज़ उठाई। प्रदर्शन अनुशासित और शांतिपूर्ण रहा, जिसमें महिलाओं और बुजुर्गों की भागीदारी भी उल्लेखनीय रही।
Greater Noida West: क्या कह रहे हैं निवासी?
प्रदर्शन में शामिल एक निवासी ने कहा, “साफ-सफाई, सुरक्षा और बिजली-पानी की सुविधा पहले ही लचर है। ऐसे में 40% शुल्क बढ़ाना सरासर अन्याय है। हमें पूछे बिना यह कैसे लागू किया जा सकता है?”
एक महिला निवासी ने कहा, “हम अब चुप नहीं रहेंगे। यह सिर्फ पैसा नहीं, हमारे अधिकारों की बात है। जब तक यह बढ़ोतरी वापस नहीं ली जाती, हम पीछे नहीं हटेंगे।”
प्रमुख मांगें:
- फीस वृद्धि को तत्काल वापस लिया जाए।
- सुरक्षा, सफाई और अन्य मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त किया जाए।
- भविष्य में किसी भी तरह की शुल्क वृद्धि से पहले निवासियों की लिखित सहमति ली जाए।
साथ ही, प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि 300 से अधिक परिवार इस आंदोलन का हिस्सा बने। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर बिल्डर ने उनकी बात नहीं मानी तो आंदोलन का दायरा बढ़ाया जाएगा। अगली रणनीति में विशेष आमसभा बुलाने और कानूनी विकल्प अपनाने पर विचार किया जा रहा है। निवासियों ने एक स्वर में कहा, “हम एकजुट हैं, और यही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। हम अपने हक के लिए अंत तक लड़ेंगे।”