Nepal Accident: नेपाल में एक भारतीय यात्रियों से भरी बस भीषण हादसे का शिकार हो गई। इस भीषण सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही नेपाल आपदा प्रबंधन की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची। जिसके बाद राहत बचाव कार्य शुरू किया गया।
Nepal Accident: मर्सियांगडी नदी में समाई बस
शुक्रवार (23 अगस्त) को नेपाल के तनहुं जिले के अबुखैरेनी इलाके में यूपी नंबर की एक भारतीय सवारियों से भरी बस मर्सियांगडी नदी में जाकर समा गई। इस भीषण सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई यात्री घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक बस में 40 यात्री सवार थे।
मौके पर आपदा प्रबंधन टीम, राहत बचाव कार्य जारी
हादसे की सूचना मिलते ही नेपाल आपदा प्रबंधन विभाग के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक(SSP) माधव पौडेल अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जिसके बाद मौके पर राहत बचाव कार्य शुरू किया गया। मौके से अबतक 14 लोगों का शव बरामद किया जा चुका है।
गोरखपुर से काठमांडू जा रही थी बस
जानकारी के मुताबिक बस गोरखपुर से नेपाल की राजधानी काठमांडू जा रही थी। तनहुं के SP बीरेंद्र शाही ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि गोरखपुर से काठमांडू जा रही बस हादसे का शिकार हो गई है। इस बस में 40 यात्री सवार थे। हादसे का शिकार हुई यूपी नंबर की है।
पिछले महीने भी नदी में बह गई थी दो बस
इस साल जुलाई में भी नेपाल में सवारियों से भरी दो बस त्रिशूली नदीं में बह गई थी। जिसमें कुल 65 लोग सवार थे। दोनों बस काठमांडू से रौतहट जा रही थी। इसी दौरान दोनों बसें हादसे का शिकार हो गई थी।