Accident: यूपी के हापुड़ में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से दो कांवड़ियों की मौत, 10 घायल

Accident Two Kanwariya die 10 injured tractor trolley overturned in Hapur UP

Accident: पश्चिमी यूपी के हापुड़ में एक बड़ा हादसा हो गया। हापुड़ में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से दो कांवड़ियों की मौत हो गई। इस घटना में 10 अन्य घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, ये कांवडिए गाजियाबाद से थे और गंगाजल लेने के लिए हापुड़ के ब्रजघाट जा रहे थे।

हापुड़ में Accident

पुलिस ने बताया कि गुरुवार देर रात ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और यह बाबू गढ़ इलाके में राजमार्ग पर पलट गई। दुर्घटना के समय ट्रॉली में 20 से अधिक कांवड़िये सवार थे।

Accident में कई लोग गंभीर

उन्होंने बताया कि दुर्घटना में घायल हुए लोगों को पुलिस वाहन से अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल कुछ कांवड़ियों को इलाज के लिए मेरठ रेफर कर दिया गया है।

दो की मौत

बाबू गढ़ थाने के प्रभारी विजय गुप्ता ने बतायाा कि पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। कुछ की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें उचित उपचार के लिए मेरठ रेफर कर दिया गया। उन्होंने कहा दो युवकों सौरभ और चिराग की इलाज के दौरान मौत हो गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *