Train Schedule Updates: गया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 6 और 7 पर पूर्ण विकास कार्य के कारण 24 नवंबर से 7 जनवरी तक ब्लॉक रहेगा। इस दौरान ट्रेन के संचालन में बड़ा बदलाव किया गया है। 17 ट्रेन रद्द होगी 9 गाड़ियों का रूट बदलेगा और कुछ ट्रेनों की आशंका संचालन होगा। दिल्ली जाने वाली मगध एक्सप्रेस अब पटना तक ही चलेगी। यह जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी।
Train Schedule Updates: यह ट्रेन रहेगी पूरी तरह रेद्द
- ब्लॉक के दौरान कई ट्रेन पूरी तरह रद्द रहेगी
- गया पटना मेमू और पटना गया मेमू
- गया डेहरी ऑन सोन मेमू और डेहरी ऑन सोन गया मेमू
- झाझा गया पैसेंजर स्पेशल और गया झाझा पैसेंजर स्पेशल
- गया किऊल पैसेंजर स्पेशल दोनों दिशा में
- पटना गया पैसेंजर स्पेशल दोनों दिशा में
- जमालपुर सहरसा जमालपुर पैसेंजर स्पेशल
Train Schedule Updates: स्पेशल ट्रेन भी रद्द
राजेंद्र नगर टर्मिनल गया एक्सप्रेस स्पेशल( 23 नवंबर 6 जनवरी)
गया राजेंद्र एक्सप्रेस (24 नवंबर 7 जनवरी)
जमालपुर गया पैसेंजर स्पेशल( 24 नवंबर 8 जनवरी)
किऊल गया पैसेंजर स्पेशल (24 नवंबर जनवरी तक)
रूट बदली गई ट्रेन
कुछ ट्रेनों का मार्ग भी बदल गया है ताकि यात्री को परेशानी से बचाया जा सके
पटना सिकंदराबाद स्पेशल: 25 नवंबर 6 जनवरी तक झाझा प्रधान घंटा धनबाद के रास्ते
हैदराबाद पटना स्पेशल: 27 नवंबर 1 जनवरी तक धनबाद प्रधान खाता झाझा पटना होकर
पटना गया भभुआ रोड एक्सप्रेस: अब पटना आरा सासाराम से जाएगी
वाराणसी-राजगीर बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस: सरासर र पटना रूट से चलेगी
बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस का रूट बदल गया
राजगीर वाराणसी बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस 23 नवंबर 6 जनवरी तक पटना बक्सर डीडीयू होकरवा
राणसी राजगीर बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस वीडियो बक्सर पटना के रास्ते
इस्लामपुर हटिया एक्सप्रेस का नया रूट
इस्लामपुर हटिया एक्सप्रेस और हटिया इस्लामपुर एक्सप्रेस अब इस्लामपुर तेलिया पेमार बदुआ के रूट पर चलेगी।यात्रियों के लिए सलाह यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति जांच लें। पूनविचार आकाश कार्य के बाद गया स्टेशन पर सुविधाएं बेहतर होगी।